डलहौजी/चंबाः पर्यटन नगरी डलहौजी के खज्जियार मार्ग पर लक्कड़ मंडी गांव के निवासी लॉकडाउन के दौरान मैदानी इलाकों से घर वापिस लौटे हैं. यहां रहने वाले परिवार दिसंबर माह में सर्दियों में यहां से मैदानी इलाकों की ओर चले जाते हैं और यह लोग मेहनत मजदूरी कर अपना जीवन यापन करते हैं.
जैसा कि कोरोना वैश्विक महामारी के चलते देश और प्रदेश में पूरी तरह से लॉकडाउन लग गया था. जिसके बाद इनका घर लौटना मुश्किल हो गया था और इन्होंने राज्य सरकार से बार-बार आग्रह किया कि वह अपने घर लौटना चाहते हैं.
जिस पर सरकार ने इनकी मांगों को मानते हुए इन्हें अपने घर वापस पहुंचाने की कवायद शुरू की. जिसके चलते यह धीरे-धीरे अपने घर पहुंचना शुरू हो गए और इनमें से कुछ परिवार लक्कड़ मंडी अपने घरों में पहुंच गए हैं.
सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार घर पहुंचने के बाद इन लोगों को 28 दिन के लिए होम क्वारंटाइन में रहना अनिवार्य है.