बिलासपुर: इन दिनों हिमाचल के कई जिलों में आई फ्लू का प्रकोप जारी है. हमीरपुर के बाद अब बिलासपुर जिले में भी आई फ्लू के मामले बढ़ते जा रहे हैं. बिलासपुर जिले में अब तक 300 से ज्यादा आई फ्लू के मरीज सामने आ चुके हैं. वहीं, स्वास्थ्य विभाग ने आई फ्लू को लेकर अलर्ट जारी किया है.
बिलासपुरजिला में आई फ्लू ने अपने पांव पसारना शुरू कर दिए है. जिला में आई फ्लू मरीजों की संख्या 300 से अधिक है. प्रतिदिन जिला अस्पताल की ओपीडी में 10 से 12 आई फ्लू के मरीज आ रहे हैं. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग बिलासपुर ने जिला में अलर्ट जारी कर दिया है. साथ ही ओपीडी में मौजूद चिकित्सकों को आदेश जारी किए गए हैं कि प्राथमिकता के आधार पर नेत्र रोगियों की पहले आई फ्लू की जांच की करें.
गौरतलब है कि क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में तीन नेत्र रोग विशेषज्ञ अपनी सेवाएं दे रहें हैं. जबकि रोजाना नेत्र विभाग में आने वाली कुल ओपीडी का 20 प्रतिशत मरीजों की संख्या आई फ्लू की है. क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर की नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर ईशानी गुप्ता ने कहा बीते एक माह रोजाना 10 से 12 मरीज आई फ्लू के सामने आ रहे हैं. जिनमें बच्चों से लेकर बड़ों तक हर उम्र के लोग शामिल हैं.