हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Eye Flu In Bilaspur: बिलासपुर में आई फ्लू को लेकर अलर्ट जारी, जिले में मरीजों की संख्या 300 के पार - eye flu symptoms

बिलासपुर में अब तक 300 से अधिक लोग आई फ्लू का शिकार हो चुके हैं. जिले में बढ़ते आई फ्लू की रफ्तार को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी किया है. पढ़िए पूरी खबर...(Eye Flu In Bilaspur)(Bilaspur Alert issued regarding eye flu).

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 8, 2023, 10:11 AM IST

बिलासपुर: इन दिनों हिमाचल के कई जिलों में आई फ्लू का प्रकोप जारी है. हमीरपुर के बाद अब बिलासपुर जिले में भी आई फ्लू के मामले बढ़ते जा रहे हैं. बिलासपुर जिले में अब तक 300 से ज्यादा आई फ्लू के मरीज सामने आ चुके हैं. वहीं, स्वास्थ्य विभाग ने आई फ्लू को लेकर अलर्ट जारी किया है.

बिलासपुरजिला में आई फ्लू ने अपने पांव पसारना शुरू कर दिए है. जिला में आई फ्लू मरीजों की संख्या 300 से अधिक है. प्रतिदिन जिला अस्पताल की ओपीडी में 10 से 12 आई फ्लू के मरीज आ रहे हैं. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग बिलासपुर ने जिला में अलर्ट जारी कर दिया है. साथ ही ओपीडी में मौजूद चिकित्सकों को आदेश जारी किए गए हैं कि प्राथमिकता के आधार पर नेत्र रोगियों की पहले आई फ्लू की जांच की करें.

गौरतलब है कि क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में तीन नेत्र रोग विशेषज्ञ अपनी सेवाएं दे रहें हैं. जबकि रोजाना नेत्र विभाग में आने वाली कुल ओपीडी का 20 प्रतिशत मरीजों की संख्या आई फ्लू की है. क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर की नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर ईशानी गुप्ता ने कहा बीते एक माह रोजाना 10 से 12 मरीज आई फ्लू के सामने आ रहे हैं. जिनमें बच्चों से लेकर बड़ों तक हर उम्र के लोग शामिल हैं.

वहीं, डॉक्टर ईशानी ने बताया बरसात में आई फ्लू वायरस ज्यादा सक्रिय होता है. इससे आंखों में खारिश व सूजन आती है. मरीज द्वारा आंखों को हाथों से मलने के बाद दूसरे लोगों को छूने से वह उन्हें भी फैलता है. वहीं उन्होंने कहा लक्षण दिखने पर आई फ्लू मरीजों को नजदीकी अस्पताल में जरूर चेकअप कराना चाहिए. साथ हीडॉक्टर द्वारा दी जाने वाली एंटीबायोटिक आई ड्रॉप का लगातार इस्तेमाल करना चाहिए. ताकि वह जल्द ठीक हो सकें.

बिलासपुर एमओएच डाॅ. परविंद्र सिंह ने कहा जिला में आई फ्लू को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. जिला में आई फ्लू मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. स्वास्थ्य विभाग इस बीमारी से लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है. बिलासपुर जिले में आई फ्लू को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.

ये भी पढ़ें:Eye Flu Cases In Hamirpur : हमीरपुर में नहीं थम रहा आई फ्लू का प्रकोप, आज भी मिले 300 नए मामले

ABOUT THE AUTHOR

...view details