हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जयराम सरकार उठाएगी निशा के उपचार का खर्च, मदद के लिए लोगों ने भी आगे बढ़ाए हाथ - Kidney disease

मंजलाण गांव के बाबू राम की बेटी निशा किडनी की गंभीर बीमारी से जूझ रही है. विधायक बिक्रम ने परिजनों को हर संभव मदद देने का ऐलान किया है. उपचार का खर्च हिमाचल प्रदेश सरकार उठाएगी.

निशा

By

Published : Jul 25, 2019, 8:25 AM IST

चंबा: जिला में बगढार पंचायत के मंजलाण गांव के बाबू राम की बेटी निशा किडनी की गंभीर बिमारी से जूझ रही हैं. मेहनत मजदूरी से परिवार का भरण-पोषण कर रहे बाबू राम में इतना सामर्थ्य नहीं है कि वह बेटी निशा के ईलाज के लिए लाखों रुपये का प्रबंध कर सके. निशा के इलाज में 15 से 20 लाख रुपये लगेंगे और मेहनत मजदूरी से परिवार का भरण-पोषण कर रहे बाबू राम के लिए इतने रुपये का प्रबंध करना नामुमकिन है. इसलिए बेटी के पिता उसकी जान बचाने के लिए दर दर भटक रहे हैं लेकिन बाबू राम के लिए एक अच्छी खबर आई है. प्रदेश सरकार ने ऐलान किया है कि निशा के इलाज का खर्च सरकार उठाएगी.

पंचायत ने परिवार की सहायता के लिए हाथ आगे बढ़ाए हैं

वहीं विधायक बिक्रम ने इस मामले पर मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर और स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार से बात कर निशा के परिजनों को हर संभव मदद देने का वायदा किया है. उन्होंने कहा कि निशा के उपचार का सारा खर्च हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा किया जाएगा.

ये भी पढ़े: एक बूटा बेटी के नाम: घर में गूंजेगी बेटी की किलकारी, धरती मां की कोख में रोपी जाएगी हरियाली

मामला जब सोशल मीडिया में सामने आने के बाद लोग भी सहायता देने को तैयार हो रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details