चंबा: जिला में बगढार पंचायत के मंजलाण गांव के बाबू राम की बेटी निशा किडनी की गंभीर बिमारी से जूझ रही हैं. मेहनत मजदूरी से परिवार का भरण-पोषण कर रहे बाबू राम में इतना सामर्थ्य नहीं है कि वह बेटी निशा के ईलाज के लिए लाखों रुपये का प्रबंध कर सके. निशा के इलाज में 15 से 20 लाख रुपये लगेंगे और मेहनत मजदूरी से परिवार का भरण-पोषण कर रहे बाबू राम के लिए इतने रुपये का प्रबंध करना नामुमकिन है. इसलिए बेटी के पिता उसकी जान बचाने के लिए दर दर भटक रहे हैं लेकिन बाबू राम के लिए एक अच्छी खबर आई है. प्रदेश सरकार ने ऐलान किया है कि निशा के इलाज का खर्च सरकार उठाएगी.
वहीं विधायक बिक्रम ने इस मामले पर मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर और स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार से बात कर निशा के परिजनों को हर संभव मदद देने का वायदा किया है. उन्होंने कहा कि निशा के उपचार का सारा खर्च हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा किया जाएगा.