चंबा: डलहौजी में भी पर्यावरण दिवस मनाया गया. इस मौके पर कोरोना वॉरियर्स सफाई कर्मचारियों को स्थाई पहचान पत्र दिए गए. सुरक्षित एवं समृद्ध पर्यावरण मानव जाति के उज्ज्वल भविष्य के लिए अत्यंत आवश्यक है. इसी संदेश के साथ डलहौजी नगर परिषद ने हिलदारी अभियान के साथ मिलकर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया.
पर्यावरण दिवस के अवसर पर सुभाष चौक स्थित सेंट फ्रांसिस चर्च की दीवार पर 'आई लव डलहौजी' लिखा गया. इस संदेश से सुसज्जित पेंटिंग का शुभारंभ डलहौजी नगर परिषद के अध्यक्ष मनोज चड्ढा की ओर से किया गया.
दीवार को बोटल प्लांट्स से सजाते हुए पर्यावरण के प्रति हमेशा सजग रहने का प्रण लिया गया. वहीं, शहर के लिए कोरोना से लड़ रहे सफाई कर्मचारियों को स्थाई पहचान देने के लिए परिषद की ओर से पहचान पत्र भी वितरित किए गए.
साथ ही सफाई कर्मियों को कोरोना संबंधित समुचित दिशानिर्देशों की जानकारी भी दी गई, नगर परिषद के अध्यक्ष मनोज चड्ढा ने बताया कि सफाई कर्मचारियों ने कोरोना काल में अपनी अहम भूमिका निभाई है. कोरोना वॉरियर्स को पर्यावरण दिवस के मोके पर स्थाई पहचान पत्र दिए गए है.
बता दें कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी प्रदेशवासियों को विश्व पर्यावरण दिवस की बधाई दी है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश प्राकृतिक दृष्टी से बहुत ही संवेशनशील है. प्रकृति ने हिमालयी क्षेत्र को अपार प्रकृति व जैव संसाधन प्रधान किए हैं, जो इसी जैव विविधता में समाहित है. मुख्यमंत्री ने कहा कि आज पूरा विश्व कोरोना वायरस की महामारी से जुझ रहा है. इस संकट की घड़ी में हमारे पास कोई दवाई या इलाज न होने की स्थिती में इससे बचने का विकल्प हमारी प्रतिरोधक क्षमता है.
ये भी पढ़ें:विश्व पर्यावरण दिवस: CM जयराम ने की लोगों से पर्यावरण संरक्षण में योगदान देने की अपील