चंबा: चंबा शहर में इटली की तर्ज पर बिजली की तारें अंडर ग्राउंड की जाएंगी. इसके लिए बिजली बोर्ड ने 7 करोड़ की स्कीम बनाकर सरकार व उच्चाधिकारी को स्वीकृति के लिए भेज दी है. इस स्कीम के लिए बजट मुहैया करवाने के लिए बोर्ड ने सदर विधायक पवन नैयर को भी विधायक निधि से बजट मुहैया करवाने को कहा है, जिससे शहर में जल्द ही बिजली की तारों को अंडर ग्राउंड करने का काम शुरू किया जा सके. चंबा शहर में मौजूदा समय में लोगों के घरों व गलियों के ऊपर करंट रहित बिजली की नंगी तारें लटक रही हैं, जिसकी वजह से हर समय हादसे का भी खतरा बना रहता है.
शहरवासी आए दिन अपने घरों की छतों पर लटक रही बिजली की तारों को हटाने की मांग करते रहते हैं. इस समस्या का स्थाई समाधान करने के लिए बोर्ड ने अंडर ग्राउंड बिजली की तारें डालने को लेकर 7 करोड़ की स्कीम तैयार की है जोकि आने वाले समय में क्रियान्वित हो सकती है. बोर्ड के अधिशाषी अभियंता पवन शर्मा ने बताया कि चंबा शहर में अंडर ग्राउंड बिजली की तारें डालने को लेकर सात करोड़ की स्कीम तैयार की गई है, जिसे स्वीकृति को लेकर सरकार के पास भेजा गया है. इसको लेकर सदर विधायक से भी विधायक निधि के तहत बजट देने की मांग की गई है.