हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

15 घंटों से भरमौर में ब्लैक आउट, बैंकों व सरकारी कार्यालयों में कामकाज ठप

जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र भरमौर में बीजली सेवा बाधित हो गई हो गई है. बैंकों और सरकारी कार्यालयों में कामकाज ठप पड़ गया है.

electricity service down

By

Published : Aug 17, 2019, 6:18 PM IST

चंबाः जिले के जनजातीय उपमंडल भरमौर में पिछले पंद्रह घंटों से ब्लैक आउट की स्थिति बनी हुई है. बीती रात दस बजे के आसपास समूचे भरमौर उपमंडल में अचानक बिजली चली गई. लिहाजा शनिवार एक बजे तक भी बिजली सेवा बहाल नहीं हो पाई है.

जानकारी के अनुसार गैहरा से खड़ामुख के बीच 33 केवी लाइन में तकनीकी खराबी आने से भरमौर उपमंडल की 28 पंचायतों समेत गैर जनजातीय क्षेत्र की दर्जनों गांवों में अचानक बीजली सेवा बाधित हो गई. जिस कारण दुकानदारों, बैंकों और सरकारी कार्यालयों में कामकाज ठप होकर रह गया है.

ये भी पढे़ें -नशे के खिलाफ सोलन पुलिस की सर्जीकल स्ट्राइक, चिट्टे के मामले में 35 छात्र पहुंचाए थाने

बता दें कि यह पहला मौका नहीं है कि 33 केवी लाइन में खराबी आई हो या लाइन टूटी हो. स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रबंधन की ओर से स्थाई मरम्मत न करने से आए दिन परेशानी उठानी पड़ रही है. वहीं, बिजली विभाग का कहना है कि बारिश के चलते बिजली बहाली के कार्य में देरी हो रही है, विभाग की ओर प्रयास किया जा रहा है कि जल्द बिजली की सेवा सुचारू की जाए.

ये भी पढे़ें -स्कूली बच्चों की मारपीट का वीडियो हुआ वायरल, अकेले लड़के पर 4-5 लड़कों ने की लात-घूसों की बारिश

ABOUT THE AUTHOR

...view details