चंबा: हिमाचल प्रदेश में सर्दी का मौसम शुरू होते ही बिजली विभाग ने तैयारी शुरू ली है. इसी के चलते उन पहाड़ी इलाकों में सामान को पहुंचाने की प्रक्रिया को बिजली विभाग ने अंजाम देना शुरू कर दिया है.
जिला के पहाड़ी इलाकों में काफी बारिश होती है. जिससे कई इलाकों में बिजली पूरी तरह से प्रभावित होती है. ऐसे इलाकों में बिजली विभाग ने चयनित करते हुए वहां सामान भेज दिया है. हालांकि जिला में बिजली विभाग जल्द ही लकड़ी के खंभों को बदलने की प्रक्रिया को अंजाम देगा.
इसको लेकर अब विभाग ने पहल करना शुरू कर दिया है. जिला के अलग-अलग इलाकों में 11 सौ से अधिक बिजली के खंभे लगाए गए हैं. जिनमें से कई खंभे खराब हुए हैं और कई खस्ताहाल हैं. इनको बदलने के लिए विभाग ने कमर कस ली है और 800 के करीब खंभे बिजली विभाग के पास पहुंच चुके हैं. यह खंभे अलग-अलग क्षेत्रों को भेजने की तैयारी की जा रही है यही कारण है कि लोगों को सर्दियों के मौसम में होने वाली परेशानियों से निजात मिलेगी.
क्या कहते हैं चंबा के अधिशासी अभियंता पवन शर्मा
वहीं, दूसरी ओर चंबा के अधिशासी अभियंता पवन शर्मा का कहना है कि सर्दियों को देखते हुए बिजली विभाग ने कमर कस ली है. कई इलाकों में सामान भेजने की प्रक्रिया को अंजाम दिया जा रहा है और चंबा जिला में 11 सौ से अधिक बिजली के खंभे हैं जिनमें कई खंभे खराब हुए हैं उन्हें बदलने के लिए विभाग के पास 800 नए खंभे पहुंच गए हैं. जिन्हें ग्रामीण क्षेत्रों के लिए भेजा जा रहा है. जल्द ही उन इलाकों में पुराने खंभों और खासकर लकड़ी के खंभों को विभाग जल्द बदलेगा.
जिला के पांगी भरमौर डलहौजी और सलूणी जैसे पहाड़ी इलाकों में जमकर बर्फबारी होती है और सर्दियों के मौसम में यहां अधिकांश इलाकों में बिजली गुल हो जाती है. इसी को देखते हुए बिजली विभाग ने यह पहल शुरू करी है, ताकि लोगों को सर्दियों के मौसम में खासकर स्कूली बच्चों को पढ़ाई करने में परेशानियों का सामना ना करना पड़े. इस तरह की पहल को बिजली विभाग ने समय रहते ही शुरू कर दिया है.