चंबा: जिला चंबा में उपभोक्ताओं पर बिजली विभाग का करीब चार करोड़ रुपये का बिल बकाया है. बीते एक साल से उपभोक्ताओं ने बिल चुकाने की जहमत नहीं उठाई है. जिसके चलते बिजली विभाग को भी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है.
हालांकि बिजली विभाग ने कई बार इन्हें नोटिस भी जारी किया है, लेकिन उन्होंने नोटिस का जवाब देना भी मुनासिब नहीं समझा. अब बिजली विभाग ने मास्टर प्लान तैयार किया है और जल्द ही ऐसे उपभोक्ताओं पर बिजली विभाग बड़े पैमाने पर कार्रवाई कर सकता है.
बिजली विभाग चंबा के अधिशासी अभियंता पवन शर्मा का कहना है कि चंबा मंडल के तहत छह उपमंडल आते हैं. जहां सैकड़ों की संख्या में उपभोक्ताओं पर बिजली बिल बकाया हैं, लेकिन बार-बार उन्हें नोटिस देने के बावजूद भी यह उपभोक्ता अपनी जिम्मेदारी को नहीं निभा पा रहे हैं.