चंबा:कोरोना वायरस से हिमाचल प्रदेश सरकार के कई विभागों को नुकसान भी झेलना पड़ा है. बता दें कि चंबा जिला में बिजली विभाग को इस लोगों की वजह से करोड़ों का नुकसान झेलना पड़ा है. हालांकि लॉकडाउन लगते ही लोगों की आवाजाही पर ब्रेक लग गई जिसके चलते कार्यालय भी बंद रहे.
जिला चंबा मंडल के अंतर्गत आने वाले करीब 6 मंडलों से बिजली विभाग को 3 करोड़ से ज्यादा के बिल लेने को हैं. हालांकि बिजली विभाग ने लोगों से आग्रह किया कि है बिजली विभाग ने जगह-जगह अपने काउंटर खोल दिए हैं तो वह लोग अपने बिजली का बिल चुकता करें.
इसके अलावा अगर जो लोग ऑनलाइन बिलिंग के माध्यम से बिल पे कर सकते हैं तो उन्हें भी कोई परेशान नहीं होगी. बिजली विभाग का कहना है कि पिछले 3 महीनों से जो बिल पेंडिंग पड़ा है वह जमा करवाएं, ताकि बिजली विभाग लोगों को बेहतर सेवाएं दे सकें.