चंबा: गैहरा शिक्षा खंड के तहत राजकीय प्राथमिक पाठशाला सकरैणा-प्रथम में ड्यूटी से गैर हाजिर मिले शिक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया है. अध्यापक के खिलाफ यह कार्रवाई प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने की है. अब शिक्षक को स्कूल से नदारद रहने के बारे में अपना पक्ष रखना होगा. इसके लिए शिक्षक को विभाग ने सात दिन का समय दिया है.
पढ़ें:हिम-आंचल पेंशनर्ज संघ की बैठक संपन्न
शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई
शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि इस अवधि में अगर शिक्षक का जवाब संतोषजनक नहीं पाया जाता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इस अध्यापक की शिकायतें पहले भी ग्रामीण कर चुके हैं, लेकिन हर बार बहाना बनाकर बचा जाया करता था. इस बार अध्यापक को शिक्षा विभाग से बचने का मौका नहीं मिला.
निरीक्षण की रिपोर्ट भेजी गई कार्यालय
खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी की ओर से निरीक्षण की रिपोर्ट कार्यालय भेजी गई. इसके आधार पर अब विभाग की ओर से शिक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. गौरतलब है कि कोरोना महामारी के दौरान स्कूल में ताले लटके रहे, लेकिन अब भी कुछ अध्यापक स्कूल आने के मूड में नहीं लग रहे हैं. जिला उप-शिक्षा अधिकारी चंबा हितेंद्र कुमार ने बताया कि शिक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. सात दिनों के भीतर शिक्षक को अपना पक्ष रखना होगा अन्यथा विभाग की ओर से कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें:चुनौतियों से कम नहीं मुख्यमंत्री की कुर्सी, जनता के सहयोग से सफल रहा 3 साल का कार्यकालः CM जयराम