चंबा:हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. जिसकी तीव्रता 3.6 रही. बता दें कि इसमें किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन लोग डरे सहमे हुए जरूर हैं.
हालांकि पिछले कुछ दिनों से भूकंप के झटके महसूस हो रहे हैं. इसको लेकर लोगों में दहशत का माहौल जरूर देखने को मिल रहा है. फिलहाल भूकंप के झटकों से जानी माल नुकसान का कोई जानकारी नहीं है.
'संबंधित एसडीएम को निर्देश जारी'
इसके बारे में डीसी चंबा दुनीचंद राणा ने जानकारी देते हुए कहा है कि भूकंप के झटके महसूस हुए हैं. इसको लेकर संबंधित एसडीएम को निर्देश दिए गए हैं कि वह इसकी रिपोर्ट सौंपी कहीं भी नुकसान हुआ है तो उसके बारे में भी अवगत करवाएं.
लोगों में दहशत का माहौल
फिलहाल अभी तक किसी तरह की कोई नुकसान की रिपोर्ट सामने नहीं आई है, लेकिन भूकंप के झटकों से एक बार फिर चंबा जिला की धरती कांपी है और लोगों में दहशत का माहौल देखने को मिल रहा है.
ये भी पढ़ें-Women's Day: शिमला समरहिल रेलवे स्टेशन पर पॉइंटमैन पर तैनात पॉइंटवूमेन, तनुजा के इशारे पर चलती है ट्रेन