चंबा: जिले में आज भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 2.4 मापी गई है. भूकंप के झटके वीरवार सुबह 3.55 बजे दर्ज किए गए. हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
14 फवरी को भी महसूस किए गए थे भूकंप के झटटके
इससे पहले 14 फरवरी को हिमाचल में पिछले दो दिनों में दूसरी बार भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. 14 फरवरी को दोपहर 3 बजकर 49 मिनट पर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.2 रही. भूकंप का केंद्र बिलासपुर रहा.
हिमाचल प्रदेश कई हिस्सों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे. हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में दो बार, कुल्लू, मंडी, आनी, हमीरपुर, किन्नौर के निचार, जिला शिमला के रामपुर, मंडी, चंबा में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे.
12 फरवरी को जम्मू-कश्मीर में भकंप के तेज झटके
वहीं, इससे पहले 12 फवरी को जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार को उच्च तीव्रता वाला भूकंप दर्ज किया गया, हालांकि अधिकारियों ने कहा कि अब तक कहीं से किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है. एक अधिकारी ने कहा कि रिक्टर पैमाने पर 6.2 तीव्रता का भूकंप रात 10:32 बजे आया.अधिकारी ने कहा, 'भूकंप के निर्देशांक अक्षांश 38.08 उत्तर और देशांतर 73.69 पूर्व में हैं. भूकंप का केंद्र चीन और ताजिकिस्तान की सीमाओं पर था.'
ये भी पढ़ें:बजट सत्र को लेकर विधानसभा सचिवालय ने पूरी की तैयारी, 25 फरवरी को होगी सर्वदलीय बैठक