चंबा: कोविड-19 को लेकर जहां लोग अपने घरों में एहतियात बरत रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ चंबा जिला में लगातार लग रहे भूकंप के झटकों से लोग काफी डरे हुए हैं. चंबा जिला में सोमवार को एक बार फिर भूकंप के झटकों से लोग सहम गए, जिसके चलते लोगों ने अपने घरों से बाहर निकलना शुरू कर दिया.
बता दें कि चंबा में भूकंप की तीव्रता 3.1 रही. हालांकि इस भूकंप से कोई जान-माल को नुकसान नहीं हुआ, लेकिन लगातार हो रहे भूकंप से लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया है. चंबा में करीब 1 सप्ताह में 15 से अधिक भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. हालांकि सबसे बड़ी तीव्रता वाला भूकंप 4.6 रहा है, जिससे कई घरों में दरारें आई थी, लेकिन आज एक बार फिर भूकंप के झटकों से लोग परेशान हुए हैं.