चंबा: भूकम्प ने मानो चंबा को अपना घर बना लिया हो, 24 घंटे में पांच बार चंबा की धरती भूकम्प से दहल उठी है. जम्मू-कश्मीर के साथ हिमाचल प्रदेश के चंबा में भूकंप के झटके आने से लोगों में दहशत का माहौल है. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.0 मापी गई है. वहीं, अभी किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है.
वहीं दूसरी ओर डीसी विवेक भाटिया का कहना है कि आज तीन बार भूकम्प के झटके महसूस किये गए हैं, लेकिन जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि धैर्य बनाए रखें.