चंबा:प्रदेश में नशे के खात्मे के लिए प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अगुवाई में नशा निवारण बोर्ड का गठन किया है. जिसके चलते इस बोर्ड ने जमीनी स्तर से काम करना शुरू कर दिया है. नशा निवारण बोर्ड के सलाहकार ओपी शर्मा इन दिनों चंबा का दौरे पर हैं.
ओपी शर्मा चंबा दौरे के दौरान अधिकारियों सहित जिला परिषद,बीडीसी सदस्य, पंचायत प्रधान सहित प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर नशे के खात्मे की दिशा में काम कर रहे हैं. मंगलवार को ओपी शर्मा ने सलूणी में बीडीओ ऑफिस कार्यालय में अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ नशा निवारण को लेकर चर्चा की. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में नशे के खात्मे के लिए हमें पंचायत स्तर पर हर वार्ड में जाना होगा ,ताकि युवाओं को वार्ड स्तर से नशे के खिलाफ जागरूक किया जा सके. नशे को पनपने ना देना प्राथमिकता में शामिल कर काम करना होगा.