हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चंबा में नशा मुक्त भारत अभियान शुरू, देशभर के 272 जिलों में चलेगा ये कैंपेन - Drug-free India campaign in Chamba

चंबा जिले में भी नशा मुक्त भारत अभियान की शुरुआत हो गई. उपायुक्त विवेक भाटिया ने बताया कि नशे के खिलाफ आंदोलन खड़ा कर युवा पीढ़ी को नशे की गिरफ्त से बाहर निकालना इस अभियान का मकसद है. यह अभियान 31 मार्च 2021 तक चलेगा.

चंबा, नशा मुक्त भारत अभियान
चंबा, नशा मुक्त भारत अभियान

By

Published : Aug 17, 2020, 10:25 PM IST

चंबा: भारत सरकार के नशा मुक्त भारत अभियान का आगाज जिला चंबा में भी शुरू हो चुका है. अभियान के दौरान विभिन्न विभाग नशे की रोकथाम के लिए लोगों और युवाओं को जागरूक कर चंबा को नशा मुक्त करने का प्रयास करेंगे.

शिक्षा संस्थानों के आस-पास नशीले पदार्थों को बैन करने से लेकर नशा करने वाले युवाओं की पहचान कर उन्हें इससे दूर किया जाएगा. उपायुक्त विवेक भाटिया ने बताया कि नशा मुक्त भारत अभियान को एक जन आंदोलन के रूप में गति देने की जरूरत रहेगी, ताकि नशा मुक्त भारत अभियान के अपेक्षित परिणाम मिल सके.

उपायुक्त ने कहा कि लोग 31 मार्च 2021 तक चलने वाले इस अभियान के साथ जुड़कर प्रशासन का साथ दें. इस अभियान के लिए भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय ने देश भर में 272 जिलों को चुना है. अभियान के लिए प्रदेश के चार जिले शामिल किए गए हैं. जिनमें चंबा जिला भी शामिल है. उन्होंने कहा कि अभियान का उद्देश्य न केवल जन-साधारण को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागृत करना और नशे के खिलाफ जन आंदोलन खड़ा करना है.

उपायुक्त ने कहा कि नशे की रोकथाम के लिए व्यापक कदम उठाए जाएंगे. अभियान में गैर सरकारी संस्थाओं, पंचायती राज संस्थाओं और युवा वर्ग की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाएगी. उपायुक्त ने यह भी कहा कि अभियान के लिए जिला एवं उपमंडल के स्तर पर समितियों का गठन कर लिया गया है. अभियान 15 अगस्त से 31 मार्च 2021 तक चलेगा. नशे की गिरफ्त में आए लोगों के पुनर्वास के लिए भी कदम उठाए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details