चंबा: जिला के सलूणी उपमंडल के अंतर्गत आने वाले डियूर में एक टिप्पर गहरी खाई में जा गिरा. इस हादसे में टिप्पर ड्राइवर बुरी तरह जख्मी हो गया है.
दरअसल, एक निजी ठेकेदार का ड्राइवर टिप्पर में बजरी लेकर डियूर की तरफ जा रहा था. इस दौरान टिप्पर डियूर के पास अचानक अनियंत्रित होकर करीब 100 फीट गहरी खाई में गिर गया. हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने ड्राइवर को कड़ी मशक्कत के बाद टिप्पर से निकाला और नागरिक अस्पताल किहार में भर्ती करवाया.