हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरा टिप्पर, गंभीर रूप से घायल चालक अस्पताल में भर्ती - नागरिक अस्पताल किहार

चंबा में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले दो दिनों में जिला के अलग-अलग इलाकों में सड़क हादसों में चार लोग घायल हुए हैं और एक व्यक्ति की मौत हो गई है.

अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरा टिप्पर.

By

Published : Jun 19, 2019, 1:44 AM IST

चंबा: जिला के सलूणी उपमंडल के अंतर्गत आने वाले डियूर में एक टिप्पर गहरी खाई में जा गिरा. इस हादसे में टिप्पर ड्राइवर बुरी तरह जख्मी हो गया है.

दरअसल, एक निजी ठेकेदार का ड्राइवर टिप्पर में बजरी लेकर डियूर की तरफ जा रहा था. इस दौरान टिप्पर डियूर के पास अचानक अनियंत्रित होकर करीब 100 फीट गहरी खाई में गिर गया. हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने ड्राइवर को कड़ी मशक्कत के बाद टिप्पर से निकाला और नागरिक अस्पताल किहार में भर्ती करवाया.

हादसे के बाद घटनास्थल पर मौजूद लोग.

ये भी पढ़ें:CM जयराम ने अनिल जसवाल की शहादत पर किया शोक व्यक्त, बोले- परिवार को सहायता प्रदान करेगी सरकार

डीएसपी सलूणी रामकरण ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि पुलिस जांच कर रही है. बता दें कि चंबा में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले दो दिनों से जिला के अलग-अलग इलाकों में सड़क हादसो में चार लोग घायल हुए हैं और एक व्यक्ति की मौत हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details