हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बालू पुल का कार्य अंतिम दौर में, इन लोगों को मिलेगी राहत - Double lane bridge made on river Ravi

चंबा को जोड़ने वाले डबल लेन पुल का निर्माण कार्य पूरा हो गया है. कुछ ही दिनों में आम जनता की आवा जाही के लिए पुल को खोल दिया जाएगा.

रावी नदी पर बना डबल लेन पुल

By

Published : Jul 23, 2019, 8:41 AM IST

चंबा: 12 करोड़ की लागत से बना चंबा को जोड़ने वाला डबल लेन पुल तैयार हो गया है. इस पुल का निर्माण दो साल में हुआ और रावी नदी पर बने इस पुल से तीसा सलूनी सहित साहू क्षेत्र के लाखों लोगों को लाभ होगा. यह पहला मौका है जब इस क्षेत्र में डबल लेन पुल का निर्माण हुआ है. चंबा-तीसा मार्ग पर बालू पुल का कार्य अंतिम दौर में है.

बता दें कि बालू का पुराना पुल काफी जर्जर हो चुका था जिसके बाद प्रशासन ने उस पुल पर भारी वाहनों की एंट्री बंद कर दी थी और फिर हिमाचल प्रदेश सरकार ने डबल लेन पुल के लिए 12 करोड़ की राशी स्वीकृत की थी. इसी के चलते सरकार द्वारा बालू के पास डबल लेन पुल का शिलान्यास किया गया था. जिसके बाद इस पुल का निर्माण कार्य शुरू हो गया था और अब यह पुल बनकर तैयार हो चुका है, जिसे कुछ ही दिनों में आम जनता की आवा जाही के लिए खोल दिया जाएगा.

रावी नदी पर बना डबल लेन पुल

ये भी पढ़े: उद्योग मंत्री की दो टूक: तमगे के चक्कर में BPL लिस्ट से पात्र हटाए तो होगी कार्रवाई

वही दूसरी और चंबा के एक्सईएन जीत सिंह ठाकुर का कहना है कि 12 करोड़ की लागत से बना डबल लेन पुल तैयार हो गया है. इस पुल के निर्माण से भारी वाहन के चालकों सहित आम लोगों को राहत मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details