हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

छावनी क्षेत्र में घर-घर जाकर की जा रही लोगों की जांच, कोरोना को लेकर दी जा रही जानकारी - medical checkup at home

लॉकडाउन के तीसरे चरण में चंबा के छावनी क्षेत्र की स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग कर रही है. साथ ही लोगों को कोरोना के प्रति जागरुक भी कर रही है. वहीं, अगर किसी को किसी प्रकार की स्वास्थ्य समस्या पाई जाती है, तो वह जानकारी भी नोट की जा रही है. फिलहाल छावनी क्षेत्र में किसी में भी कोरोना के लक्षण नहीं पाए गए हैं.

door to door thermal scanning
छावनी अस्पताल की टीम के द्वारा डोर टू डोर की जा रही थर्मल स्क्रीनिंग

By

Published : May 7, 2020, 12:07 AM IST

डलहौजी/चंबाः कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन का तीसरा चरण चल रहा है. वहीं, कोरोना संकट से सुरक्षा के उदेश्य से छावनी की स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर हर एक व्यक्ति की थर्मल स्क्रीनिंग कर रही है.

इस स्वास्थ्य जांच अभियान में घर-घर जाकर लोगों की जानकारी ली जा रही है. अगर किसी को किसी प्रकार की स्वास्थ्य समस्या पाई जा रही है, तो वह जानकारी भी नोट की जा रही है.

हालांकि फिलहाल छावनी क्षेत्र में किसी भी व्यक्ति में यहां कोरोना के संदिग्ध लक्षण नहीं पाए गए हैं. लिहाजा इस कड़ी में घर-घर जाकर प्रत्येक व्यक्ति को संक्रमण से बचने के उपायों बारे भी जागरूक किया जा रहा है.

छावनी अस्पताल की टीम के द्वारा डोर टू डोर की जा रही थर्मल स्क्रीनिंग

इसके इलावा छावनी क्षेत्र में बाजार व रिहायशी क्षेत्र को समय-समय पर सेनिटाइज किया जा रहा है. साथ ही छावनी परिषद द्वारा इस क्षेत्र के सभी लोगों को निशुल्क कपड़े के मास्क बनवा कर दिए हैं.

जानकारी देते हुए छावनी परिषद अस्पताल के कर्मचारी नरेश कुमार और रेणु ने बताया कि हम छावनी क्षेत्र में घर-घर जाकर लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग कर जांच कर रहें है. साथ ही लोगों को इस संक्रमण से बचने के उपायों के बारे में भी जानकारी दे रहें हैं.

पढे़ंःहोम क्वारंटाइन के दौरान पत्नी का जन्मदिन मनाना पड़ा मंहगा, 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन सेंटर भेजा गया

ABOUT THE AUTHOR

...view details