हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हज कमेटी के पूर्व चेयरमैन ने सरकारी प्रयासों के लिए किया अंशदान, DC चंबा को सौंपा 1 लाख का चेक - himachal cm relief fund

डीसी चंबा विवेक भाटिया के माध्यम से बट्ट आईटीआई के प्रबंध निदेशक दिलदार अली बट्ट ने मौजूदा सरकारी प्रयासों के लिए अंशदान कर मदद की है. दिलदार अली बट्ट ने मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए एक लाख रुपये की राशि का चेक भेंट किया. साथ ही लोगों से सरकार के आदेशों की पालना करने की अपील भी की.

DC Chamba Vivek Bhatia
डीसी चंबा विवेक भाटिया

By

Published : Apr 13, 2020, 12:25 AM IST

चंबाःबट्ट आईटीआई के प्रबंध निदेशक एवं हज कमेटी के पूर्व चेयरमैन दिलदार अली बट्ट ने कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए जारी सरकारी प्रयासों में अंशदान कर मदद को हाथ आगे बढ़ाया है.

दिलदार अली बट्ट ने डीसी विवेक भाटिया को मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए एक लाख रुपये की राशि का चेक भेंट किया. उन्होंने साथ ही प्रदेश की तमाम जनता व खासकर मुस्लिम समुदाय के लोगों से अपील की है कि वे भी अपनी क्षमता अनुसार मुख्यमंत्री राहत कोष में राशि जमा करवाएं जिससे इस वैश्विक महामारी से निपटने के लिए सरकार का सहयोग हो सके.

उन्होंने कहा कि इस महामारी से निपटने के लिए आज प्रदेश के हर व्यक्ति का सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए सहयोग करना बहुत आवश्यक है. तभी इस महामारी पर नियंत्रण करना संभव हो पाएगा.

दिलदार अली बट्ट ने कहा कि लोग केंद्र और प्रदेश सरकार से जारी दिशा निर्देशों का पालन करें. अगर सरकारी कर्मचारी निरीक्षण हेतु आपके घर आए तो सही जानकारी दर्ज करवाएं. उन्होंने लोगों से आह्वान किया है कि लॉकडाउन की अवधि के दौरान घर में ही रहें और भीड़-भाड़ वाली जगह जाने से बचें.

साथ ही गरीब व असहाय लोगों की यथाशक्ति मदद करने में बिलकुल भी गुरेज न करें. इस विकट घड़ी में प्रदेश सरकार का सहयोग और गरीबों व असहाय लोगों की यथासंभव मदद करना ही सच्ची राष्ट्रीयता व मानवता कहलाएगी.

पढ़ेंःIGMC के तीनों कोरोना संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव, अस्पताल से मिली छुट्टी

ABOUT THE AUTHOR

...view details