हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

डलहौजी: मरीज को कोविड टेस्ट के लिए कहा तो डॉक्टर पर कर दिया हमला, बरसाए लात-मुक्के

सिविल अस्पताल डलहौजी में तैनात डॉक्टर पर एक मरीज ने हमला कर दिया. जांच के दौरान रोगी में कोरोना के लक्षण देखने को मिले थे. उसे कोरोना जांच करवाने को कहा तो उसने डॉक्टर के साथ बहस शुरू कर दी और उस पर हमला कर दिया. जिला चिकित्सक संघ चम्बा ने इस घटना की निंदा की है.

civil hospital dalhousie
फोटो.

By

Published : May 1, 2021, 10:22 AM IST

डलहौजी: सिविल अस्पताल डलहौजी में तैनात डॉक्टर पर एक मरीज ने हमला कर दिया. दरअसल कोरोना के लक्ष्ण दिखने पर डॉक्टर ने मरीज को कोरोना टेस्ट करवाने को कहा था. इसके बाद मरीज भड़क गया और डॉक्टर से मारपीट शुरू कर दी. मारपीट का ये वीडियो अस्पताल में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया.

सिविल अस्पताल डलहौजी में ड्यूटी पर तैनात डॉ. क्षितिज ने बताया कि वह कोविड के चलते इन दिनों सिविल अस्पताल डलहौजी में उनकी ड्यूटी लगाई गई है. वह नाइट ड्यूटी पर थे. शुक्रवार की सुबह कुछ लोग एक मरीज को उसके पास लेकर आए. जांच के दौरान रोगी में कोरोना के लक्षण देखने को मिले थे. उसे कोरोना जांच करवाने को कहा तो उसने डॉक्टर के साथ बहस शुरू कर दी और उस पर हमला कर दिया.

वीडियो.

चिकित्सक संघ ने की निंदा

इस पूरे मामले के बारे में डॉ. क्षितिज ने जिला चिकित्सक संघ चंबा को जानकारी दे दी है. इस बारे में एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष डॉ. दिलबाग से बात की गई तो उन्होंने कहा कि यह बात संघ के ध्यान में लाई गई है. यह घटना बेहद निंदनीय है. डॉक्टर अपनी जान को खतरे में डालकर दिन-रात लोगों को कोरोना से बचाने में लगे हैं, लेकिन इस प्रकार की घटनाएं डॉक्टरों के मनोबल को तोड़ने का काम करती हैं. इस मामले को लेकर शनिवार को संघ की बैठक बुलाई जा रही है और बैठक में इस मामले को लेकर कोई निर्णय लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें-कोविड फंड में जुटे 85.30 करोड़, जिलों और विभागों को जारी किए 66 करोड़ से अधिक

ABOUT THE AUTHOR

...view details