डलहौजी: भाषा एवं संस्कृति विभाग हिमाचल प्रदेश की ओर से चंबा में जिला स्तरीय लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिला भाषा अधिकारी तुकेश शर्मा की अध्यक्षता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खोवा में प्रतियोगिता संपन्न हुई. इसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कार्यक्रम देने वाले दल भी पहुंचे और चंबा के लगभग 23 सांस्कृतिक दलों ने भाग लिया.
प्रतियोगिता में बच्चों ने किया कला का प्रदर्शन
नृत्य प्रतियोगिता में सभी बच्चों ने अपनी कला का प्रदर्शन बखूबी प्रस्तुत किया. प्रथम स्थान पर सरस्वती कला मंच चंबा, द्वितीय स्थान पर रणकोटी सामरा भरमौर से और तृतीय स्थान पर सनातन धर्म सभा कुटपलिहान ने कब्जा किया. सनातन धर्म सभा कुटपलिहान ने पहली बार इस तरह के कार्यक्रम में भाग लिया और तीसरा स्थान हासिल किया. प्रतियोगिता में सनातन धर्म सभा कुटपलिहान के 22 सदस्यों ने भाग लिया.