हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

भरमौर विस क्षेत्र के विकास कार्यों पर चर्चा, विधायक बोले- नहीं आने दी जाएगी धन की कमी

जिला चंबा के मुख्यालय भरमौर में मिनी सचिवालय सभागार भवन में परियोजना सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें भरमौर पांगी क्षेत्र के विधायक ने अधिकारियों के साथ विभिन्न पहलुओं पर बात की.

भरमौर विस क्षेत्र के विकास कार्यों पर चर्चा

By

Published : Jul 31, 2019, 8:55 PM IST

चंबा: भरमौर में मिनी सचिवालय सभागार भवन में परियोजना सलाहकार समिति की प्रथम तिमाही की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक की अध्यक्षता भरमौर विधानसभा क्षेत्र के विधायक जियालाल कपूर ने की.
बैठक में विभिन्न विभागों के कार्यालय अधिकारियों से प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा करने के साथ वित्तीय एवं भौतिक उपलब्धियों पर गहनता से विचार विमर्श किया गया.

भरमौर विस क्षेत्र के विकास कार्यों पर चर्चा
विधायक जियालाल कपूर ने कहा कि जनजातीय क्षेत्र भरमौर में सीमित कार्य अवधि होने के चलते अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रदेश सरकार द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुसार विकास कार्यों को तेज गति से करना चाहिए. कपूर ने कहा कि भरमौर और गैर जनजातीय क्षेत्र का चहुमुखी विकास करवाना उनकी प्राथमिकता है. विकास कार्यों के लिए सभी ग्राम पंचायतों में धन की कमी को आड़े आने नहीं दिया जाएगा. इस दौरान उन्होंने बताया कि जनजातीय क्षेत्र भरमौर के विभिन्न विकासात्मक कार्यों पर इस वित्तीय वर्ष में 51 करोड़ 73 लाख की धनराशि व्यय की जा रही है. जिसमें राज्य योजना के तहत 50 करोड़ 16 लाख और विशेष केंद्रीय योजना सहायता के तहत के 157 लाख की धनराशि विभिन्न मदों पर व्यय की जा रही है.
भरमौर विस क्षेत्र के विकास कार्यों पर चर्चा
इस बैठक में उपमंडल अधिकारी नागरिक मनीष सोनी, वन मंडल अधिकारी सनी वर्मा, अधिशाषी अभियंता इंदर सिंह उत्तम, जनजातीय सलाहकार परिषद के सदस्य सत्य प्रसाद शर्मा राकेश जरियाल व परियोजना सलाहकार समिति के गैर सरकारी सदस्य और विभिन्न विभागों के अधिकारीगण भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details