चम्बा: प्रदेश में जब से कोरोना संक्रमण ने अपने पांव पसारने शुरू किए हैं, तब से कोरोना योद्धा लोगों की सेवा में जुटे हुए हैं. जिला चंबा में दो ऐसे कोरोना योद्धा भी हैं, जो बहुत खास हैं. इन योद्धाओं के नाम शामदीन व खेम सिंह हैं. दोनों ही स्वास्थ्य विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हैं. शामदीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तेलका और खेम सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सलूणी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. खास बात यह है कि ये दोनों ही दिव्यांग हैं.
अपनी कमजोरी को बनाया ताकत
ग्राम पंचायत सिगाधार के कोयल गांव निवासी शामदीन भले ही दिव्यांग हैं, लेकिन उन्होंने कभी भी इसे अपनी कमजोरी नहीं माना, बल्कि इसे अपनी ताकत बनाकर कार्य कुशलता का लोहा मनवाया है. शामदीन हाथ न होने के बावजूद भी मोबाइल चला लेते हैं. मोबाइल पर जरूरी एंट्री करने के साथ ही ऑक्सीजन सिलेंडर बदलवाने सहित हर वह काम करते हैं, जो कि उन्हें दिया जाता है. कोविड-काल के दौरान उनकी सेवाएं लगातार जारी हैं.
वैक्सीनेशन से लेकर कोरोना सैंपलिग में दे रहे सेवाएं