चंबा: जिला चंबा के चुराह क्षेत्र में सोमवार को एक स्कूली कार्यक्रम में विधानसभा उपाध्यक्ष हंस राज ने बिना नाम लिए कांग्रेस पार्टी पर जुबानी हमला बोला. हंस राज ने कहा कि कांग्रेस ने कई दशकों तक चुराह को अंधेरे में रखा.
विधानसभा उपाध्यक्ष हंस राज ने प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि कुछ समय पहले चुराह की जनता को अपना छोटा सा काम करवाने के लिए भी 100 किमी का सफर तय करके चंबा जाना पड़ता था, लेकिन मौजूदा समय में चुराह क्षेत्र के लोगों को सरकार द्वारा कई सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं.