चंबा: विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने चुराह विधानसभा क्षेत्र के तहत भोगू से भरनी पुखरियाल तक बनने वाली 6 किलोमीटर लंबी सड़क का भूमि पूजन किया. इस दौरान विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा कि जयराम सरकार के कार्यकाल के दौरान इस साल मार्च तक चंबा जिला में 213 किलोमीटर नई सड़कों का निर्माण किया जा चुका है.
विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने बताया कि चुराह विधानसभा क्षेत्र में भी कई सड़क परियोजनाओं का काम चल रहा है. इसमें नई सड़कों के निर्माण के अलावा पुरानी सड़कों की अपग्रेडिंग और सड़कों को पक्का करने के काम शामिल हैं. उन्होंने कहा कि जिला में 240 किलोमीटर सड़कों को पक्का करने के अलावा 347 किलोमीटर लंबी सड़कों पर रिन्यूअल सरफेसिंग का काम भी किया गया. इस अवधि के दौरान 45 गांवों को सड़क सुविधा से जोड़ा गया, जबकि 9 पुलों का निर्माण भी लोक निर्माण विभाग पूरा कर चुका है.