हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

विस उपाध्यक्ष ने किया भोगू-भरनी सड़क का भूमि पूजन, कहा: चंबा में बनी 213 KM नई सड़कें

विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने कहा है कि चंबा में जयराम सरकार के कार्यकाल के दौरान इस साल मार्च तक चंबा जिला में 213 किलोमीटर नई सड़कों का निर्माण किया जा चुका है. साथ ही 240 किलोमीटर सड़कों को पक्का करने के अलावा 347 किलोमीटर लंबी सड़कों पर रिन्यूअल सरफेसिंग का काम भी किया गया. इस अवधि के दौरान 45 गांवों को सड़क सुविधा से जोड़ा गया, जबकि 9 पुलों का निर्माण भी लोक निर्माण विभाग पूरा कर चुका है.

Assembly Deputy Speaker Hansraj
विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज

By

Published : Jul 27, 2020, 8:37 AM IST

चंबा: विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने चुराह विधानसभा क्षेत्र के तहत भोगू से भरनी पुखरियाल तक बनने वाली 6 किलोमीटर लंबी सड़क का भूमि पूजन किया. इस दौरान विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा कि जयराम सरकार के कार्यकाल के दौरान इस साल मार्च तक चंबा जिला में 213 किलोमीटर नई सड़कों का निर्माण किया जा चुका है.

विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने बताया कि चुराह विधानसभा क्षेत्र में भी कई सड़क परियोजनाओं का काम चल रहा है. इसमें नई सड़कों के निर्माण के अलावा पुरानी सड़कों की अपग्रेडिंग और सड़कों को पक्का करने के काम शामिल हैं. उन्होंने कहा कि जिला में 240 किलोमीटर सड़कों को पक्का करने के अलावा 347 किलोमीटर लंबी सड़कों पर रिन्यूअल सरफेसिंग का काम भी किया गया. इस अवधि के दौरान 45 गांवों को सड़क सुविधा से जोड़ा गया, जबकि 9 पुलों का निर्माण भी लोक निर्माण विभाग पूरा कर चुका है.

विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा कि सड़कें किसी भी क्षेत्र के आर्थिक विकास में सबसे अहम भूमिका निभाती हैं. उन्होंने लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि किसी भी सड़क परियोजना में निजी भूमि आने पर लोग लोक निर्माण विभाग को देने के लिए हमेशा तत्पर रहें. तभी सड़कों के नेटवर्क में विस्तार होगा और दूरदराज के गांव भी सड़क सुविधा से जुड़ेंगे.

विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने कहा कि चंबा में वर्तमान सरकार सड़कों का जाल बिछा रही है. सड़कों का जाल बिछाने का मुख्य मकसद है कि लोगों को घरों के नजदीक ही यातायात सुविधा का लाभ मिल सके.

ये भी पढ़ें:अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले का हुआ शुभारंभ, 2 अगस्त को होगा समापन समारोह

ABOUT THE AUTHOR

...view details