चम्बा: विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ. हंसराज ने मंगली, बौंदेडी, जुनास, सत्यास, बैरागढ़, शिरि, गुलेई, देवीकोठी व टेपा ग्राम पंचायतों का दौरा किया. इस दौरान विधानसभा उपाध्यक्ष ने होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना संक्रमित लोगों का कुशलक्षेम जाना.
होम आइसोलेशन किट व सेफ शिल्ड मास्क बांटे
डॉ. हंसराज ने 27 होम आइसोलेशन किट और सेफ शिल्ड मास्क व सेनिटाइजर भी प्रदान किए. विधानसभा उपाध्यक्ष ने लोगों को कोविड-19 संक्रमण के बचाव के प्रति भी जागरूक किया. उन्होंने लोगों से टेस्टिंग के लिए आगे आने और सावधानी बरतने की अपील की है. डॉ. हंसराज ने लोगों को टीकाकरण के लिए भी प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि कोविड-19 संक्रमण के बचाव के लिए टीकाकरण आवश्यक है.
इस मौके पर पंचायत समिति अध्यक्ष कौशल्या देवी, ग्राम पंचायत मंगली, बौंदेडी, जुनास, सत्यास, बैरागढ़, शिरि, गुलेई, देवीकोठी व टेपा के प्रधान व उपप्रधान भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें:हिमाचल में पहली बार देखा गया था 15 फीट का 'किंग कोबरा', अब सामने आया वीडियो