हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सड़क हादसों से निपटने की तैयारी, 112 ब्लैक स्पॉट को सुधारने का काम शुरू - चंबा मंडल

चंबा जिला में सड़क हादसों को रोकने के लिए लोक निर्माण विभाग ने ब्लैक स्पॉट सुधारने का काम शुरू किया है. चंबा तिस्सा मुख्य मार्ग पर सबसे बड़ा ब्लैक स्पॉट बालू के करीब था. यहां हर साल भारी बारिश में सड़क का 150 हिस्सा टूट जाता था और और यहां मार्ग बंद होने से कई बार सड़क हादसे हुए हैं.

deal with road accidents
सड़क हादसों से निपटने के लिए विभाग ने की पहल.

By

Published : Mar 16, 2020, 10:35 AM IST

चंबा:सड़क हादसों को रोकने के लिए लोक निर्माण विभाग ने ब्लैक स्पॉट सुधारने का काम शुरू किया है. चंबा मंडल के अंतर्गत 112 ऐसे ब्लैक स्पॉट हैं जहां हादसे होने का खतरा सबसे अधिक रहता है. विभाग की ओर से करीब 92 के आसपास ब्लैक स्पॉट सुधारे गए हैं. ब्लैक स्पॉट को दुरूस्त करने से हादसों में कमी आएगी.

बता दें कि हर साल चंबा में सैकड़ों सड़क हादसे होते हैं, जिससे कई परिवारों के चिराग बुझ जाते हैं. इन हादसों से निपटने के लिए कोई कदम नहीं उठाए गए थे, लेकिन इस बार पीडब्ल्यूडी ने चंबा जिला के 112 ब्लैक स्पॉट को सुधारने के लिए काम शुरू किया है.

वीडियो रिपोर्ट

बता दे कि अभी तक 92 ब्लैक स्पॉट सुधारे जा चुके हैं और अन्य को जल्दी सुधारने के लिए लोकनिर्माण विभाग प्रयास कर रहा है. चंबा तिस्सा मुख्य मार्ग पर सबसे बड़ा ब्लैक स्पॉट बालू के करीब था. यहां हर साल भारी बारिश में सड़क क्षतिग्रस्त हो जती थी. मार्ग बंद होने से कई बार सड़क हादसे हुए हैं. इसके अलावा चंबा साहू मार्ग पर भी कई ब्लैक स्पोर्ट्स सुधारे जा रहे हैं.

चंबा के एक्सईएन जीत ठाकुर का कहना है कि चंबा जिला में 112 के आसपास ब्लैक स्पॉट थे. विभाग लगातार ठीक करने का प्रयास कर रहा है. इसमें करीब 92 के आसपास ब्लैक स्पॉट ठीक किए गए हैं और इससे सड़क हादसों में कमी होगी.

ये भी पढ़ें:भुंतर वैली ब्रिज नहीं सह पा रहा ट्रैफिक का बोझ, लोगों के लिए बना परेशानी का कारण

ABOUT THE AUTHOR

...view details