चंबा: प्रसिद्ध मणिमहेश यात्रा के पर आए एक श्रद्धालु की डल झील में हृदय गति रुकने से मौत हो गई. शव को रविवार के दिन हड़सर लाया जाएगा. बहरहाल मणिमहेश यात्रा में हृदय गति रुकने से यात्री की मौत होने का यह पहला मामला है.
जानकारी के अनुसार दिल्ली के 57 वर्षीय हरविंद्रर मणिमहेश यात्रा पर आया थे. शनिवार को डल झील पर उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई. मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत उन्हें चिकित्सा शिविर पहुंचाया, जहां पर मौजूद डॉक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया.