हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व सैनिकों ने की सामुदायिक भवन बनाने की मांग, चंबा मार्केटिंग कमेटी के अध्यक्ष से की मुलाकात - Delegation of Ex-Servicemen in Chamba met DS Thakur, Chairman of District Market Committee

चंबा में पूर्व सैनिकों का प्रतिनिधिमंडल जिला मार्केटिंग कमेटी के अध्यक्ष डीएस  ठाकुर से मिला और पूर्व सैनिकों  के लिए सामुदायिक भवन का निर्माण कराने की मांग को वापल उठाया.

Delegation of Ex-Servicemen in Chamba met DS Thakur, Chairman of District Market Committee
जिला मार्केटिंग कमेटी के अध्यक्ष से मिला प्रतिनिधिमंडल

By

Published : Mar 4, 2020, 9:24 AM IST

चंबा:जिला के बनीखेत में पूर्व सैनिकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला मार्केटिंग कमेटी के अध्यक्ष डीएस ठाकुर से मिलाकर उन्हें अपनी मांगों के बारे में अवगत कराया. पूर्व सैनिक लंबे समय से सामुदायिक भवन की मांग पिछले काफी सालों से करते आ रहे हैं, जिसे फिर उन्होंने डीएस ठाकुर के समक्ष रखा. उन्होंने कहा कि पर्यटन नगरी डलहौजी और खजियार अपनी खूबसूरती के लिए पूरी दुनिया भर में मशहूर है और यहां देश के अलग-अलग हिस्सों से पूर्व सेनानी आते हैं, लेकिन सैनिकों के लिए अलग से सामुदायिक भवन नहीं है.

कोई सामदायिक भवन न होने से उन्हें यहां ठहराने में परेशानी होती है.पूर्व सैनिक ने जल्द एक सामुदायिक भवन का निर्माण करने की मांग की, ताकि पूर्व सैनिकों को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े. डीएस ठाकुर ने भरोसा दिलाया कि उनकी मांग को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा जाएगा.

वीडियो

दूसरी ओर पूर्व सैनिकों का कहना है कि पूर्व सैनिकों का प्रतिनिधिमंडल अपनी मांगों को लेकर मार्केटिंग कमेटी के अध्यक्ष डीएस ठाकुर से मिला था. वहीं, दूसरी ओर जिला मार्केटिंग कमेटी के अध्यक्ष डीएस ठाकुर का कहना है कि पूर्व सैनिकों ने समुदायिक भवन के निर्माण की मांग की है. इस भवन को जल्द बनाने का प्रयास किया जाएगा .

ABOUT THE AUTHOR

...view details