चंबा:डिफेंस अर्थ इन्फार्मेटिक्स रिसर्च इस्टैबलिशमेंट मनाली (Defense Earth Informatics Research Establishment Manali) की ओर से जारी चेतावनी बुलेटिन को देखते हुए चंबा जिला प्रशासन ने भी जिला केपांगी और भरमौर क्षेत्रों के अधिक ऊंचाई वाले हिस्से में लैंडस्लाइड होने की चेतावनी पर लोगों को पूरी एहतियात बरतने की सलाह दी है.
चंबा के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में लैंडस्लाइड की चेतावनी, प्रशासन की लोगों से एहतियात की अपील - chamba weather news
डिफेंस अर्थ इन्फार्मेटिक्स रिसर्च इस्टैबलिशमेंट मनाली की ओर से जारी चेतावनी बुलेटिन को देखते हुए चंबा जिला प्रशासन ने भी जिला केपांगी और भरमौर क्षेत्रों के अधिक ऊंचाई वाले हिस्से में लैंडस्लाइड होने की चेतावनी पर लोगों को पूरी एहतियात बरतने की सलाह दी है. 23 दिसंबर तक मौसम काफी खराब रह सकता है.
उपायुक्त डीसी राणा ने बताया कि डिफेंस अर्थ इन्फार्मेटिक्स रिसर्च इस्टैबलिशमेंट मनाली की ओर से यह चेतावनी बुलेटिन 23 नवंबर तक के लिए जारी किया है. लोग मौसम खराब होने के बाद बर्फबारी होने की सूरत में संवेदनशील इलाकों की ओर न जाएं और सुरक्षित स्थान पर ही रहें.
उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदा में जागरूकता भी काफी हद तक नुकसान को कम करने में मदद करती है.23 दिसंबर तक मौसम काफी खराब रह सकता है. जिले के अधिक ऊंचाई वाले संवेदनशील क्षेत्रों में हिमस्खलन की चेतावनी जिला प्रशासन ने जारी की है.