चम्बा: जिला के चनेड में देर रात हुई भारी बारिश से काफी नुकसान हुआ है. इस दौरान जेसीबी का हेल्पर भी नाले में बह गया. पठानकोट भरमौर राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर चनेड के पास नाले का जलस्तर बढ़ने की वजह से करीब 6 दुकानें मलबे में दब गई. साथ ही वहां पर एक रेन शेल्टर भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. पठानकोट भरमौर एनएच भी पूरी तरह से बंद हो गया है. सड़क मार्ग को बहाल करने की कोशिश की जा रही है.
सड़क से नीचे भी दो मकानों में मलबा घुसने से काफी नुकसान हुआ है. राहत की बात ये है कि उस समय मकान में कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था. वहीं, एक जेसीबी मशीन मलबे में फंस गई थी. जेसीबी मशीन को निकालते समय चालक के साथ बैठा हेल्पर नाले में बह गया. रात के समय अंधेरा और बारिश होने की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन नहीं हो पाया. सुबह पुलिस और होमगार्ड के जवानों ने नाले में तलाश शुरू कर दिया था.