चंबा: मणिमहेश के कमल कुंड से दूर ग्लेशियर रविवार को एक शव बरामद किया है. पर्वतारोहियों और पुलिस की एक संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में ले लिया है. शव की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. हालांकि मूसलाधार बारिश के बीच टीम शव लेकर भरमौर की ओर निकल पड़ी है. नतीजतन सोमवार तक शव के भरमौर पहुंचने की उम्मीद है.
जानकारी के अनुसार डलहौजी निवासी दीपक बजाज ने भरमौर में पुलिस को रविवार को सूचना दी कि कमल कुंड के पास दूर ग्लेशियर में एक शव पड़ा हुआ है. रविवार को जब कुगती होकर परिक्रमा कर कमलकुंड के पास पहुंचे, तो यह शव दिखा. इस दौरान आवाजें भी लगाई, लेकिन कोई भी प्रतिक्रिया नहीं मिली. लिहाजा इस सूचना पर पर्वतारोहियों और पुलिस की एक संयुक्त टीम बचाव कार्य के लिए मौके की ओर रवाना की गई. मौके पर पहुंची टीम ने युवक को मृत अवस्था में पाया. मृतक की आयु 25 से 30 वर्ष के बीच बताई जा रही है.
डीएसपी हेडक्वार्टर चंबा अभिमन्यु वर्मा ने खबर की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि मूसलाधार बारिश के बीच अभी तक टीम गौरीकुंड भी नहीं पहुंच पाई है. सोमवार तक टीम शव को लेकर भरमौर पहुंचने की उम्मीद है. उन्होंने बताया कि शव की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है.