चंबा: जिला के चुवाड़ी पुलिस थाना क्षेत्र के रायपुर में शव मिलने से सनसनी फैल गई है. मृतक की पहचान रोशन लाल निवासी बुर्जा के रुप में हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार मृतक वन विभाग का नियमित कर्मी था. गुरुवार को ड्यूटी खत्म होने के बाद शाम करीब 5 बजे वह कार्यालय से छिंज मेले के लिए निकला था. देर रात्रि तक उसके घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने खोजबीन की लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया. वहीं, शुक्रवार को वनकर्मी का शव रायपुर में मिला.