हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

DC विवेक भाटिया ने किया चंबा मेडिकल कॉलेज का औचक निरीक्षण, बाजार का भी लिया जायजा

प्रदेश भर में ग्रीन जोन वाले इलाकों में दुकानें खोलने की अनुमति दे दी गई है. जिसके बाद सोमवार को चंबा के बाजारों में भी लोगों की भीड़ नजर आई. दुकानें खुलने के बाद डीसी चंबा ने बाजार की स्थिति का जायजा लिया, साथ ही इसके बाद चंबा मेडिकल कॉलेज का औचक निरीक्षण भी किया.

dc chamba vivek bhatia
DC विवेक भाटिया ने चंबा मेडिकल कॉलेज का किया औचक निरीक्षण

By

Published : May 4, 2020, 11:06 PM IST

चंबा: चंबा शहर के बाजार की दुकानें खोलने की अनुमति मिलने के बाद सोमवार को व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे डीसी चंबा विवेक भाटिया ने मेडिकल कॉलेज चंबा के भी औचक निरीक्षण किया.

डीसी चंबा ने इस दौरान व्यवस्थाओं का जायजा लिया, साथ ही ड्यूटी पर तैनात पेरामेडिकल स्टाफ को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए.

इस दौरान डीसी चंबा ने सिक्योरिटी गार्डों को इलाज के लिए पहुंचने वाले लोगों में सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखने के निर्देश दिए.

डीसी चंबा विवेक भाटिया ने कहा कि चंबा भले ही कोरोना मुक्त हो गया हो, लेकिन लोग इस तरह का भ्रम ना पालें कि सारी स्थिति सामान्य हो चुकी है. स्थिति सामान्य होने के लिए अभी समय लगेगा.

ऐसे में लोगों की लापरवाही घातक साबित हो सकती है. सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखने और बार-बार साबुन से हाथ धोने संबंधी लोग निरंतर ख्याल रखें.

वहीं, बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों पर 5 तरीकों से नजर रखी जा रही है. बाहर से आए लोग यह ना सोचें कि वह लापरवाही करने के बाद प्रशासन की नजर से बच जाएंगे. ऐसे लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

पढे़ंःसीएम जयराम से मिले ब्यूटी पार्लर और सैलून कारोबारी, दुकानें खोलने की उठाई मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details