चंबा: चंबा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में स्थापित होने वाली एमआरआई और सीटी स्कैन मशीनों की बिड 25 जुलाई को खुलेगी. डीसी विवेक भाटिया ने गुरुवार को एस्पिरेशनल जिला योजना के केंद्रीय प्रभारी अधिकारी के संजय मूर्ति के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस में भाग लिया.
इसके बाद बताया डीसी चंबा ने बताया कि यदि यह बिड मानकों पर सही ठहरती है, तो संबंधित कंपनी को उसके बाद अगले 3 महीनों के भीतर इन मशीनों को स्थापित करना होगा. डीसी चंबा ने कहा कि इन मशीनों की खरीद और उनकी स्थापना के लिए नौ करोड़ रुपए की राशि उपलब्ध भी हो चुकी है.
मोबाइल मेडिकल वैन की सुविधा को जल्द होगी शुरू
डीसी चंबा ने बताया कि इसके अलावा के संजय मूर्ति ने चंबा मेडिकल कॉलेज भवन के निर्माण, चंबा मेडिकल कॉलेज के मौजूदा अस्पताल की मरम्मत, जिले में संस्थागत डिलीवरी के सुदृढ़ीकरण और मोबाइल मेडिकल वैन की सुविधा को जल्द शुरू करने के भी निर्देश दिए.
मेडिकल कॉलेज भवन का निर्माण करेगी नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कंपनी
साथ ही सरोल में मेडिकल कॉलेज भवन का निर्माण नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कंपनी करेगी. मेडिकल कॉलेज साइट पर 36 पेड़ों को काटने की भी अनुमति मिल चुकी है. डीसी चंबा मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल को इस दिशा में जल्द कदम उठाने के लिए कहा जिससे साइट क्लीयरेंस के बाद चंबा मेडिकल कॉलेज के नए भवन का कार्य भी शुरू हो सके.
दो डिलीवरी पॉइंट को सुदृढ़ और सात नए डिलीवरी प्वाइंट चिन्हित
डीसी ने बताया कि जिले में गर्भवती महिलाओं को संस्थागत डिलीवरी की सुविधाएं मुहैया करने के मकसद से जहां दो डिलीवरी पॉइंट को सुदृढ़ किया जाएगा. वहीं सात नए डिलीवरी प्वाइंट भी चिन्हित किए गए हैं. जहां संस्थागत डिलीवरी की आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी.
112 एस्पिरेशनल जिलों में चंबा ने हासिल किया चौथा स्थान
डीसी चंबा ने कहा कि एस्पिरेशनल जिला योजना के केंद्रीय प्रभारी अधिकारी द्वारा विशेष तौर से जिले में टेलीमेडिसिन की सुविधा के अलावा राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन अभियान में देश के सभी 112 एस्पिरेशनल जिलों में चौथा स्थान हासिल करने के लिए सराहना भी की.