चंबा: कोविड-19 के 3 मामले सामने आने के बाद प्रशासन ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी है. कोरोना से बचने के लिए लगातार लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़ाया जा रहा. कर्फ्यू लगते ही उपायुक्त चंबा विवेक भाटिया स्थिति का जायजा लेने के लिए शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं.
उपायुक्त विवेक भाटिया ने शनिवार को लॉकडाउन में ढील की अवधि के दौरान मुख्य बाजार का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने राशन, सब्जी व दवाई सहित जरूरी वस्तुओं की दुकानों में जाकर दामों की जानकारी ली. उन्होंने व्यापारियों को उचित दाम ही वसूलने के निर्देश दिए.
इस दौरान उपायुक्त विवेक भाटिया ने जरूरी वस्तुओं की नियमित सप्लाई और दुकानदारों से उनकी समस्याओं के बारे में भी जाना. उपायुक्त ने बाजार में दवाई खरीदने आए सभी व्यक्तियों को शारीरिक दूरी बनाकर खड़े होने के सख्त निर्देश दिए. उन्होंने दुकानदारों से शारीरिक दूरी की पालना सुनिश्चित करवाने और ग्राहकों के लिए सेनिटाइजर की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए.
डीसी ने कहा कि दुकानदार व ग्राहक मास्क का प्रयोग आवश्यक रूप से करें और नियमों की गंभीरता से पालना करें. कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए पूरी तरह से प्रशासन और सरकार को अपना सहयोग दें. उन्होंने कहा कि यदि कोई दुकानदार लॉकडाउन के नियमों की अवहेलना करता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस दौरान उपायुक्त ने बाजार में पैदल आवाजाही के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की व्यवस्था को भी जांचा.