हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

फेम इंडिया मैगजीन ने डीसी चंबा को देश के 50 लोकप्रिय अधिकारियों में शामिल किया - फेम इंडिया

प्रतिष्ठित फेम इंडिया मैगजीन और एशिया पोस्ट ने शानदार गवर्नेंस, दूरदर्शिता, उत्कृष्ट सोच, जवाबदेह कार्यशैली, अहम फैसले लेने की त्वरित क्षमता, गंभीरता और व्यवहार कुशलता जैसे 10 मानदंडों पर किए गए सर्वे के बाद उपायुक्त विवेक भाटिया को जागरूक जिलाधिकारी कैटेगरी में शामिल किया है.

DC Chamba Vivek Bhatia
डीसी चंबा विवेक भाटिया

By

Published : Jun 2, 2020, 10:40 PM IST

चंबा: जिला उपायुक्त एवं जिला मजिस्ट्रेट विवेक भाटिया को देश के 50 लोकप्रिय जिला अधिकारियों की सूची में शामिल किया गया है. प्रतिष्ठित फेम इंडिया मैगजीन और एशिया पोस्ट ने शानदार गवर्नेंस, दूरदर्शिता, उत्कृष्ट सोच, जवाबदेह कार्यशैली, अहम फैसले लेने की त्वरित क्षमता, गंभीरता और व्यवहार कुशलता जैसे 10 मानदंडों पर किए गए सर्वे के बाद उपायुक्त विवेक भाटिया को जागरूक जिलाधिकारी कैटेगरी में शामिल किया है.

वर्तमान में देश भर में 724 जिले हैं. फेम इंडिया मैगजीन ने एशिया पोस्ट सर्वे के साथ मिलकर विभिन्न स्रोतों, प्रबुद्ध लोगों की राय और ग्राउंड एवं मीडिया रिपोर्टों के आधार पर 50 लोकप्रिय जिलाधिकारियों का चयन किया है जो अपनी उत्कृष्टता के कारण विशिष्ट जगह रखते हैं.

सर्वे के आधार पर इन सभी अधिकारियों को 50 कैटेगरियों में बांटा गया है. हर कैटेगरी से एक प्रमुख लोकप्रिय कलेक्टर को फेम इंडिया के अंक में प्रकाशित किया जा रहा है. उपायुक्त विवेक भाटिया ने कहा कि प्रतिष्ठित फेम इंडिया मैगजीन की ओर से 50 लोकप्रिय जिलाधिकारियों की सूची में शामिल करना उनके लिए प्रोत्साहन के साथ साथ प्रेरणा का स्रोत है. सरकार की नीतियों और कार्यक्रमों के बेहतर कार्यान्वयन के साथ विकास और जनकल्याण को आगे भी इसी तरह से सुनिश्चित किया जाएगा.

बता दें कि केंद्र सरकार की एस्पिरेशनल जिला योजना के कारगर कार्यान्वयन से लेकर कॉरपोरेट सोशल रिस्पाॉंसिबिलिटी (सीएसआर) के तहत जिला में बुनियादी सुविधाओं को जुटाने और आधारभूत ढांचे के निर्माण के लिए फंड हासिल करने, सप्ताहिक मंडे बैठकों के माध्यम से स्कीमों और योजनाओं को गति देने, स्वास्थ्य, कृषि और सिंचाई की सहूलियतों पर जोर देने, विद्यार्थियों की कैरियर काउंसलिंग.

परीक्षा मित्र ऐप के जरिये जिला के क्रिटिकल घोषित स्कूलों में पढ़ाई के स्तर को और बेहतर करने, जिले में मॉडल स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण को सुनिश्चित बनाने के बाद अब कोविड-19 वायरस संक्रमण से बचाव और निगरानी के प्रभावी और सशक्त मैकेनिज्म तैयार करने और उसे लागू करवाने में उपायुक्त विवेक भाटिया की निरंतर सक्रियता रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details