चंबा: जिला प्रशासन की ओर से बाहरी राज्य से चंबा जिला में गर्मियों के सीजन के दौरान आने वाले गुज्जरों को लेकर कुछ एहतियातों के साथ दिशा-निर्देश जारी किए हैं. डीसी चंबा की ओर से जारी निदेर्शों के मुताबिक गुज्जर अपने पशुओं के झुंड के साथ अपनी चरागाहों का रुख करेंगे. इस दौरान वह किसी भी रिहायशी इलाके में नहीं जाएंगे.
वहीं, अगर किसी परिस्थिति में परिवार के सदस्य पीछे रह जाते हैं, तो उन्हें पंचायत स्तरीय क्वारंटाइन केंद्रों में रखा जाएगा. केंद्रों में निगरानी के लिए प्रधान, वार्ड सदस्य और पंचायत संबंधित सचिव का चुनाव किया गया है.
चंबा जिला की सीमा में गुज्जरों के प्रवेश करते ही बॉर्डर पर तैनात टीम उनकी सूचना संबंधित खंड विकास अधिकारी और पुलिस को देगी, जिससे उनके लिए रहने की व्यवस्था की जाएगी. गुज्जर पड़ोसी राज्य के रेड और ओरेंज जोन से आएंगे, मुख्य चिकित्सा अधिकारी को रैंडम आधार पर उनके सैंपल लेने के निर्देश दिए गए हैं.