चंबा:उपायुक्त एवं लक्ष्मी नारायण मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष विवेक भाटिया ने लक्ष्मी नारायण मंदिर परिसर के पूरे क्षेत्र का जायजा लिया. डीसी चंबा ने कहा कि मंदिर परिसर के बाहर पेयजल के पुराने, टूटे और अनुपयोगी टैंक के ढांचे को वहां से हटा कर उस जगह एक पार्क विकसित किया जाएगा, जिससे मंदिर परिसर में आने वाले श्रद्धालुओं और शहर के लोगों को पार्क में बैठने की सुविधा मिल सके.
उपायुक्त चंबा विवेक भाटिया ने मंदिर परिसर के अंदर निर्मित धाम परिसर के दोनों हिस्सों का निरीक्षण भी किया. उन्होंने कहा कि धाम परिसर में नीचे बैठकर खाना खाने में असमर्थ लोगों के लिए बैठने की अतिरिक्त व्यवस्था रहनी चाहिए. इसके अलावा धाम परिसर से जुड़े सभी आवश्यक मरम्मत के काम भी पूरे किए जाएं. उपायुक्त ने मंदिर परिसर के मुख्य द्वार के सौंदर्यीकरण की बात भी कही.
विवेक भाटिया ने कहा कि मंदिर परिसर के सामने गली के बीचों-बीच स्थित पुरातन गरुड़ स्तंभ के चारों और एक सुरक्षा ढांचा बनाया जाए, जिससे इसकी पवित्रता को सुनिश्चित किया जा सके. विवेक भटिया ने मंदिर परिसर में स्टील की सीढ़ी के निर्माण के अलावा शांत भवन के सौंदर्यीकरण के निर्देश भी दिए. उन्होंने बताया कि सदियों पुराने चंबा के प्राचीन, धार्मिक और संस्कृति के प्रतीक इस मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं को और बेहतर सुविधाएं देने के लिए काम शुरू किया गया है.