हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कर्फ्यू: कोरोना वायरस को लेकर डीसी ने जनता से की ये अपील - meeting regarding curfew

कोरोना वायरस को लेकर प्रदेश भर में कर्फ्यू लागू है. विवेक भाटिया ने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार चंबा जिला में फंसे जनजातीय क्षेत्र पांगी के करीब 100 बच्चों को हेलीकॉप्टर के माध्यम से सुरक्षित पांगी पहुंचा दिया गया है.

DC Chamba
कोरोना वायरस

By

Published : Mar 27, 2020, 8:48 AM IST

चंबा: कोरोना वायरस को लेकर प्रदेश भर में कर्फ्यू लागू है. इसी सिलसिले में जिला प्रशासन की ओर से लोगों को जागरूक करने के लिए लगातार मुहिम चलाई जा रही है.

वहीं चंबा जिला में कर्फ्यू का पालन सुनिश्चित करवाने के लिए प्रशासन निरंतर प्रयासरत है और जिला में इसके लिए लोगों का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है. उपायुक्त चंबा विवेक भाटिया ने चंबा जिला में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि चंबा जिला में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति लोगों को मुहैया करवाने के लिए जिला प्रशासन वचबद्ध है जिसके लिए लोगों का सहयोग भी जरूरी है. वहीं कोरोना वायरस से बचाव के लिए भी स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है.

वीडियो रिपोर्ट.

उपायुक्त विवेक भाटिया ने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार चंबा जिला में फंसे जनजातीय क्षेत्र पांगी के करीब 100 बच्चों को हेलीकॉप्टर के माध्यम से सुरक्षित पांगी पहुंचा दिया गया है जिसके लिए दो दिनों तक हेलीकॉप्टर की उड़ानें जारी रखी गई. इसमें जवाहर नवोदय विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चे शामिल थे. छात्रों को पांगी तक पहुंचाकर उनके स्वास्थ्य की भी जांच करवाई गई और सभी
स्वस्थ हैं.

उपायुक्त चंबा ने कहा कि रोजाना चंबा शहर में गांव से दूध व सब्जियों की सप्लाई देने वाले लोगों को भी छूट का प्रावधान है. इसके लिए उनको पास जारी किए जा रहे हैं. इसके अतिरिक्त आम जनता के लिए पेट्रोल पंप पर पेट्रोल या डीजल भरवाने के लिए कर्फ्यू में छूट के समय तीन घंटे तक का समय दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: शुक्रवार को कैसा रहेगा हिमाचल का मौसम, जानिए यहां

ABOUT THE AUTHOR

...view details