चंबाः जिला चंबा में बच्चों के लिए शिक्षा विभाग वेब पोर्टल तैयार करेगा. सकूली बच्चों को अब पढ़ाई के लिए मैटीरियल के साथ नोट्स भी उपलब्ध किए जाएंगे. डीसी चंबा विवेक भाटिया ने सोमवार को शिक्षा विभाग की आयोजित बैठक में निर्देश जारी किए.
डीसी विवेक भाटिया ने कहा कि इससे बच्चों को गुणात्मक पाठ्य सामग्री उपलब्ध करवाई जाएगी. बैठक के दौरान उन्होंने डाइट के प्रशिक्षुओं को 140 स्कूलों में बच्चों को टेस्ट लेकर उनके लर्निंग लेवल का परिणाम सप्ताह के भीतर उपायुक्त कार्यालय को प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए.
इसके साथ ही उपायुक्त ने बैग फ्री डे के दौरान स्कूल में गतिविधियों की रूपरेखा बनाने को भी शिक्षा विभाग को कहा है. उन्होंने कहा कि बैग फ्री डे के दौरान बाल सभा, क्रिएटिव एक्टीविटी, समूह संवाद, खेलकूद और अन्य गतिविधियां भी आयोजित होनी चाहिए. इस दिन प्रश्नोत्तरी के साथ-साथ भाषा और संवाद पर विशेष तरजीह देने की जरूरत है.
उपायुक्त चंबा विवेक भाटिया ने बताया कि जिले के विभिन्न स्कूलों में 20587 किशोरियों की एचबी जांच का कार्य पूरा कर लिया गया है. इसके लिए आठ ब्लॉक के तहत 392 स्कूलों में किशोरियों के रक्त की जांच की गई है. उन्होंने कहा कि ब्लॉक पुखरी में 124 स्कूलों, चूड़ी में 73, किहार में 34, तीसा में 29, समोट में 41, भरमौर में 33 और पांगी के 58 स्कूलों में किशोरियों के स्वास्थ्य की जांच की गई.
किशोरियों और छात्राओं की अनीमिया स्क्रीनिंग करवाने का मुख्य उद्देश्य जिले को अनीमिया मुक्त बनाने के लिए व्यापक कार्य योजना बनाना है. इससे स्वास्थ्य और पोषण में गुणात्मक सुधार के लिए भी बल मिलेगा. उपायुक्त ने कहा कि जिले में प्लास्टिक के निष्पादन के लिए क्लीन चंबा-आयरन ऑर्ट का इस्तेमाल आरंभ किया जाएगा.
इसके तहत विभिन्न डिजाइन वाले आयरन आर्ट में प्लास्टिक को भरकर उसे कृति के रूप में प्रदर्शित किया जायेगा. उन्होंने कहा कि डोर-टू-डोर कलेक्शन के दौरान कूड़ा-कर्कट देने वाले घरों का रोजाना रिकार्ड भी बनाया जाएगा. जिससे यह पता लगाया जा सके की कौन-कौन से घरों से मुहिम को सफल बनाने में सहयोग नहीं दिया जा रहा है.