चंबाः हिमाचल प्रदेश में इन दिनों बारिश ने कहर बरपा रखा है. बारिश की वजह से कई जगहों पर भूस्खलन की खबरें भी सामने आ रही है. वहीं, नदी-नाले भी उफान पर है.
जिले की भडियां कोठी पंचायत में भारी बारिश के कारण खड्ड का जल स्तर अचानक बढ़ गया. जिससे खड्ड में बनी अस्थायी सड़क बह गई और इस दौरान 20 लोग सड़क के दूसरे छोर पर फंस गए.
ये भी पढे़ें -नशे के खिलाफ सोलन पुलिस की सर्जीकल स्ट्राइक, चिट्टे के मामले में 35 छात्र पहुंचाए थाने
मामले की सूचना पर डीसी चंबा विवेक भाटिया तथा एसडीएम दीप्ति मंढोत्रा फायर ब्रिगेड के साथ मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. एसडीएम चंबा दीप्ति मंढोत्रा ने बताया कि भड़ियां कोठी में कुछ लोगों के फंसे होने के चलते फायर ब्रिगेड की मदद से उनका रेस्क्यू किया गया है.
ये भी पढे़ें -स्कूली बच्चों की मारपीट का वीडियो हुआ वायरल, अकेले लड़के पर 4-5 लड़कों ने की लात-घूसों की बारिश