चंबा: सर्दियों का मौसम शुरू होते ही पहाड़ी इलाकों में अब बागवानों को कई तरह की समस्याओं से दो-चार होना पड़ता है. सर्दी के मौसम में बागवान सेब के बगीचों की मरम्मत करते हैं और वहां तरह-तरह के सेब के पौधे भी हर साल अपने बगीचे में लगाते हैं, लेकिन जो पुराने पौधे होते हैं उन्हें भी बखूबी देखा जाता है और उनके रखरखाव के लिए बागवान तरह-तरह के प्रयास करते रहते हैं. यही कारण है कि हर साल यही बगीचे बागवानों को अच्छी आमदनी प्रदान करते हैं.
वहीं, इन दिनों बागवानों की चिंता भी बढ़ने लगी है. बागवानों के सेब के बगीचे में वुलिएफिड नाम की बीमारी से एक तरफ बगीचे में सेब के पौधों को नुकसान पहुंचाने का काम कर रही है.