चंबाः जिला में तीन दिन तक हुई भारी बर्फबारी से डलहौजी के कई इलाकों में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. बर्फबारी के चलते कई मार्ग बंद भी हुए हैं, जिन्हें विभाग की ओर से बहाल करने का प्रयास लगातार जारी है. हालांकि डलहौजी से खज्जियार मार्ग पर प्रशासन की ओर से पर्यटकों की आवाजही पर भी पूरी तरह से रोक लगा दी गई है.
डलहौजी-खज्जियार सड़क बर्फबारी के बाद 3 दिन से बंद, 3 फीट मोटी बर्फ की 'दीवार' बनी बाधा - चंबा में बर्फबारी सड़कें बंद
डलहौजी से खज्जियार मार्ग पर 3 फीट से अधिक बर्फबारी के बाद प्रशासन ने सड़क बहाली का काम शुरू कर दिया है. डलहौजी से खज्जियार मार्ग पर प्रशासन की ओर से पर्यटकों की आवाजही पर भी पूरी तरह से रोक लगा दी है.
बता दें कि पर्यटन नगरी डलहौजी से खज्जियार की ओर जाने वाली सड़क भारी बर्फबारी से बंद हो गई है. सड़क से बर्फ हटाने के लिए लोकनिर्माण विभाग ने प्रयास शुरू कर दिए हैं. डलहौजी से खज्जियार को जाने वाले मार्ग पर करीब तीन फिट बर्फबारी हुई है. सबसे ज्यादा बर्फ लकड़मंडी और कलाटोप में हुई है.
एक्सईएन डलहौजी सुधीर मित्तल ने कहा कि डलहौजी से खज्जियार मार्ग पर भारी बर्फबारी हुई है. विभाग ने सड़क बहाली के लिए मशीनें लगा दी हैं, लेकिन उससे पहले ग्रिफ मार्ग को प्राथमिकता देते हुए बहाल किया जाएगा.