चंबा:जिला चंबा के अंतर्गत आने वाली सबसे खूबसूरत पर्यटन नगरी डलहौजी नए साल और क्रिसमस को लेकर पूरी तरह तैयार है. वहीं, दूसरी ओर पर्यटन विभाग ने भी सभी होटल कारोबारियों को सख्त दिशा निर्देश दिए हैं कि सीजन के दौरान पर्यटकों से अधिक रेट ना वसूले जाएं और जो पर्यटन विभाग ने रेट तय किए हैं. उसी के अनुसार होटल में सुविधा उपलव्ध करवाई जाए, ताकि होटल कारोबारियों सहित पर्यटकों को परेशानी ना हो सके.
पर्यटन नगरी डलहौजी क्रिसमस और नए साल के लिए तैयार, पर्यटकों से ज्यादा दाम नहीं वसूल पाएंगे होटल कारोबारी - Himachal Tourism
Dalhousie Tourist Place: पर्यटन नगरी डलहौजी नए साल और क्रिसमस के लिए पूरी तरह से तैयार है. इसके साथ ही पर्यटन विभाग ने होटल कारोबारियों को ज्यादा रेट न वसूलने के निर्देश जारी किए हैं. पढ़ें पूरी खबर...
![पर्यटन नगरी डलहौजी क्रिसमस और नए साल के लिए तैयार, पर्यटकों से ज्यादा दाम नहीं वसूल पाएंगे होटल कारोबारी Dalhousie ready for Christmas and New Year](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/21-12-2023/1200-675-20323046-thumbnail-16x9-chb.jpg)
By ETV Bharat Himachal Pradesh Team
Published : Dec 21, 2023, 3:05 PM IST
|Updated : Dec 21, 2023, 4:01 PM IST
बता दें कि क्रिसमस और नए साल के जश्न को लेकर काफी संख्या में सैलानी पर्यटन नगरी डलहौजी का रुख करते हैं. यही कारण है कि पर्यटन विभाग ने पर्यटकों के आने को लेकर सख्त दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं, ताकि सीजन के दौरान पर्यटकों को किसी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े. वहीं, दूसरी और जिला पर्यटन अधिकारी राजीव मिश्रा का कहना है कि पर्यटन नगरी डलहौजी और खजियार में नए साल और क्रिसमस को लेकर पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी जिसको लेकर होटल कारोबारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि सीजन के दौरान पर्यटकों से अधिक शुल्क ना वसूलें, क्योंकि पर्यटक अपनी खुशियां मनाने के लिए पहुंचते हैं ऐसे में किसी को कोई परेशानी ना हो सके.
जिला पर्यटन अधिकारी राजीव मिश्रा का कहना है कि हर साल लाखों की संख्या में सैलानी नए साल और क्रिसमस को बनाने के लिए डलहौजी पहुंचते हैं, इसलिए पर्यटकों से अधिक दाम न वसूले जाएं. इसको लेकर पर्यटन विभाग पूरी नजर बनाए हुए है और अगर किसी तरह की शिकायत मिलती है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें-हिमाचल विधानसभा के बाहर भाजपा विधायकों ने बेचा दूध, कांग्रेस की चुनावी गारंटी पर सुक्खू सरकार को घेरा