डलहौजीःजिला चंबा पुलिस के नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एक और सफलता हासिल की है. चंबा पुलिस की विशेष टीम ने गोली क्षेत्र के समीप नाकाबंदी के दौरान एक कार से चरस की खेप बरामद की.
252 ग्राम चरस बरामद
नाकाबंदी के दौरान गाड़ी नंबर एचपी-47-4415 में सवार सुनील कुमार(31) पुत्र रोशन लाल गांव गुनियाल डाकघर व तहसील डलहौजी से 252 ग्राम चरस बरामद की.
ये भी पढ़ें:छात्र अभिभावक मंच ने निजी स्कूलों के खिलाफ खोला मोर्चा
एसपी अरूल कुमार ने की पुष्टि
आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना डलहौजी मे मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 20, 25, 29 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी सुनील कुमार की गिरफ्तारी की पुष्टि चंबा के एसपी अरूल कुमार ने की है.
ये भी पढ़ें-हमीरपुर में ABVP ने एसडीएम के माध्यम से सीएम को भेजा ज्ञापन