चंबा: पठानकोट एनएच मार्ग पर पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों से 202 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर हवालात में भेज दिया है.
डलहौजी पुलिस को पठानकोट NH पर नाकाबंदी पर मिली कामयाबी, चरस के साथ दो युवक अरेस्ट - दो युवकों से 202 ग्राम चरस बरामद
पठानकोट NH पर नाकेबंदी के दौरान पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है, पुलिस ने नाके के दौरान बाईक सबार दो युवकों से 202 ग्राम चरस बरामद की है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरु कर दी है.
पुलिस ने चरस तस्करी में इस्तेमाल की जा रही मोटर साइकिल को भी जब्त कर लिया है. जानकारी के अनुसार डलहौजी पुलिस थाना की टीम पठानकोट-एनएच पर उगराहल के पास नाकाबंदी कर वाहनों की जांच कर रही थी. इसी दौरान वहां से गुजर रहे मोटरसाइकल को निरीक्षण के लिए रोका गया. पुलिस को देखकर मोटरसाइकिल पर पीछे बैठे युवक ने बैग को दूसरी तरह फेंकने के साथ ही मौके से भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने तुरंत हरकत में आते हुए मोटरसाइकिल सवारों को दबोचने के साथ ही फेंके गए बैग को भी बरामद कर लिया.
पुलिस की पूछताछ में मोटरसाइकल पर सवार युवकों ने अपनी पहचान स्टीफन निवासी शहजादा नंगल गुरदासपुर और सूरज कुमार पुत्र सुरिंद्र निवासी शहजादा नंगल गुरदासपुर के तौर पर बताई. पुलिस आरोपियों से चरस खेप की खरीद-फरोख्त को लेकर पूछताछ कर रही है. एसपी चंबा डॉ. मोनिका ने मोटरसाइकिल सवार दो युवकों से 202 ग्राम चरस बरामद होने की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ डलहौजी पुलिस थाना में मामला दर्ज कर नियमानुसार आगामी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.