हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पैदल नशे की खेप ले जा रहा था शातिर युवक, ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे - नशीला पदार्थ चिट्टा चंबा

डलहौजी-पठानकोट-चंबा-भरमौर एनएच मार्ग पर तुन्नुहट्टी में नाके के दौरान पुलिस ने एक युवक से नशीला पदार्थ चिट्टा पकड़ा है. पुलिस ने शक के आधार पर युवक की तलाशी ली थी जिसमें पुलिस ने युवक से चिट्टा बरामद किया है.

Dalhousie police
Dalhousie police

By

Published : Jun 20, 2021, 4:36 PM IST

डलहौजी/चंबा:डलहौजी-पठानकोट-चंबा-भरमौर एनएच मार्ग पर तुन्नुहट्टी में नाके के दौरान पुलिस ने एक युवक से नशीला पदार्थ चिट्टा पकड़ा है. पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

पुलिस ने युवक से पकड़ा चिट्टा

जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह 3 बजे पुलिस चौकी बकलोह के प्रभारी रमेश कुमार की अगुवाई में पुलिस टीम ने पैदल चल रहे एक युवक से चिट्टा बरामद किया है. दरअसल पुलिस ने शक के आधार पर युवक से पूछताछ की जिसके बाद युवक घबरा गया. उसकी घबराहट और संदिग्ध हरकतों को देखते हुए पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से पुलिस को 1.02 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ.

पठानकोट का रहने वाला है युवक

आरोपी युवक की पहचान 25 वर्षीय राजेश कुमार पुत्र आंचल कुमार पठानकोट निवासी के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा के तहत पुलिस थाना चुवाड़ी में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, एसडीपीओ डलहौजी विशाल वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस इस मामले की तह तक जाने में जुट गई है. पुलिस इस बात का पता लगाने का प्रयास कर रही है कि चिट्टे की खेप किसे दी जानी थी और यह युवक कब से इस गैरकानूनी काम को अंजाम दे रहा था.

सोमवार को अदालत में होगी पेशी

पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी के जिला चंबा में किसके साथ तार जुड़े हुए हैं. चंबा के किस-किस क्षेत्र में युवक का संपर्क है. एसडीपीओ डलहौजी विशाल वर्मा ने बताया कि आरोपी को सोमवार को अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा. जानकारी के अनुसार अदालत से आरोपी को पुलिस रिमांड पर भेजने का आग्रह किया जाएगा और रिमांड के दौरान चिट्टे से जुड़े इस मामले में जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां हासिल करने का प्रयास किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-ब्लैक फंगस से IGMC में 2 मरीजों की मौत, हिमाचल में 10 पहुंचा मौत का आंकड़ा

ABOUT THE AUTHOR

...view details