हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले की सही ढंग से जांच नहीं कर रही सरकार, आशा कुमारी बोली: जल्द हो CBI जांच - Himachal police paper leak case

हिमाचल कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री और डलहौजी से कांग्रेस पार्टी की विधायिका आशा कुमारी (Dalhousie MLA Asha kumari) ने प्रदेश के प्रदेश सरकार पर पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले की सही ढंग से जांच (Himachal police paper leak case) नहीं करने के आरोप लगाए हैं. उन्होंने इस मामले में जल्द सीबीआई जांच की मांग उठाई है.

Dalhousie MLA Asha kumari
पुलिस भर्ती पेपर लीक मामला

By

Published : Jun 1, 2022, 7:39 PM IST

चंबा:हिमाचल कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री और डलहौजी से कांग्रेस पार्टी की विधायिका आशा कुमारी (Dalhousie MLA Asha kumari) ने प्रदेश के प्रदेश सरकार पर पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले की सही ढंग से जांच (Himachal police paper leak case) नहीं करने के आरोप लगाए हैं. बुधवार को अपने निवास स्थान जंद्री घाट में पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. आशा कुमारी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में पुलिस भर्ती का पेपर लीक हो जाता है और अभी तक मामले के दोषी पकड़े नहीं गए हैं. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने पेपर लीक करवाया वह अभी भी आजाद घूम रहे हैं और सरकार चुपी साधे बैठी है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने मामले में सरकार से सीबीआई जांच की मांग उठाई थी, लेकिन अभी तक सरकार ने इसमें उचित कदम नहीं उठाया है. उन्होंने कहा कि सरकार युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है. उन्होंने कहा कि बीते आठ सालों में सरकार ने महंगाई और बेरोजगारी के अलावा लोगों को कुछ नहीं दिया. उन्होंने पुलिस पेपर लीक मामले में सरकार से जल्द सीबीआई से जांच की मांग उठाई.

डलहौजी की विधायक आशा कुमारी.

उन्होंने कहा की बीते 8 सालों में महंगाई, बेरोजगारी चरम पर है और इस डबल इंजन की सरकार ने लोगों को राहत देने के लिए कुछ नहीं किया. आशा कुमारी ने कहा की आज घरेलू इस्तेमाल में होने वाली सामग्री लेना तक मुश्किल हो गया है. खाद्य पदार्थ लगातार महंगे हो रहे हैं. ऐसे में भाजपा के आठ साल न के बराबर ही रहे हैं. उन्होंने कहा कि अपने चंद दोस्तों को लाभ देने के लिए केंद्र सरकार ने हर संभव प्रयास किया है. आशा कुमारी ने कहा कि 2022 में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने जा रही है और सत्ता में आते ही कांग्रेस लोगों को राहत देगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details